अमरावती

मिनी ट्रक की टक्कर में दो दुपहिया स्वार जख्मी

अमरावती/दि.7 – तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर में दो दुपहिया सवार जख्मी हुए है. यह घटना शनिवार को पुराना बायपास पर कुंभारवाडा परिसर में घटती हुई. कुलदीप संजय वानखडे (19, कोतेगांव, अंजनगांव सुर्जी) व मंगेश दुर्वास खांडेकर (नालवाडा) यह घायलों के नाम है. कुलदीप व मंगेश यह दोनों दुपहिया क्रमांक एमएच 27/सीएम-0646 पर अमरावती एमआईडीसी की ओर जा रहे थे. इस बीच यह दुर्घटना हुई. कुलदीप की शिकायत पर पुलिस ने टाटा 407 वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button