अमरावतीमहाराष्ट्र

नियंत्रण छुटने से दुपहिया पेड से भीडी, दो मृत, एक घायल

यावली से माहुली मार्ग की घटना

* दोनों मृतक मध्यप्रदेश के
अमरावती /दि. 7– माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र के यावली से माहुली मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया सडक किनारे पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में दुपहिया पर सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह दुर्घटना रविवार 5 जनवरी की शाम 7 से 7.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवकों के नाम मध्यप्रदेश के चिबडोह निवासी गुरुप्रसाद तीर्थलाल उईके (24) और राजकुमार बलीराम नर्‍हे (18) है. जख्मी युवक का नाम सवीर नथुलाल नर्‍हे (22) है.
जानकारी के मुताबिक गुरुप्रसाद, राजकुमार और सवीर नामक यह तीनों युवक यावली से माहुली की तरफ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे थे. उस समय दुपहिया चालक का संतुलन बिगड गया और गाडी पेड से टकरा गई. इस दुर्घटना में गुरुप्रसाद और राजकुमार की मृत्यु हो गई. मृतक और जख्मी युवक नांदगांव पेठ एमआईडीसी में एक धागा कंपनी में कामगार थे. तीनों माहुली जहांगीर में किराए का कमरा लेकर रहते थे. रविवार को दोपहर में कंपनी का काम निपटाकर वे माहुली पहुंचे और कुछ काम से तीनों एक ही दुपहिया पर यावली गए थे. यावली से माहुली की तरफ लौटते समय यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद ग्रामवासी और पुलिस ने तीनों तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने राजकुमार और गुरुप्रसाद को मृत घोषित किया. जख्मी पर उपचार जारी है.

Back to top button