महाबैंक आरसेटी द्बारा टू व्हिलर मेक्यॅनिक नि:शुल्क प्रशिक्षण
अमरावती/दि.01– ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और बैंक ऑफ महाराष्ट्र अंतर्गत महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था, द्बारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्वयं रोजगार के लिए उपयुक्त तांत्रिक कौशल्य पर आधारित टू व्हिलर मेक्यॅनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के दारिद्रय रेखा के नीचे 18 से 45 उम्र के स्वयंरोजगार करने के इच्छुक उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ ले सकते है.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुपहिया के विविध भाग की पहचान, वाहनों की सर्विसिंग/ दुरूस्ती के लिए उपयोग किए जानेवाले साधन, ऑइल बदलना, बाईक, बाईक वॉश, वाहनों की विद्युत व्यवस्था, ब्रेक सिस्टिम, ड्रम ब्रेक-बॅटरी जांच, बैटरी चार्ज करने की पध्दति गिअरलेस -दुपहिया वाहनों की यंत्रणा, दुपहिया का विघटन और एकत्रीकरण आदि विषय पर बेसिग अडव्हांस, थेअरी और प्रैक्टीकल प्रशिक्षण दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए महाबैंक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में संपर्क साधने का आवाहन संस्था के संचालक निखिल भस्में ने किया है.