दुपहिया सवार की दुर्घटना में मौत
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के नागपुर महामार्ग की घटना
अमरावती /दि.11– अमरावती से नागपुर महामार्ग पर पुल के निकट दुपहिया सवार को किसी मालवाहक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शुक्रवार 10 जनवरी की रात 7.30 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का नाम नागपुर जिले के वानाडोंगरी निवासी प्रकाश रमेश बारब्दे (51) है.
जानकारी के मुताबिक प्रकाश बारब्दे यह अपनी एमएच 40-एसडब्ल्यू-0179 क्रमांक की दुपहिया से नागपुर से अमरावती मार्ग से आ रहा था. उसी समय उसके वाहन को किसी मालवाहक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में प्रकाश बारब्दे की बुरी तरह कूचले जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक अपना वाहन लेकर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मामला दर्ज कर आरोपी चालक की पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है.