करजगांव-खरपी मार्ग पर दुर्घटना में दुपहिया सवार की मौत
शिरजगांव कसबा/दि. 31– करजगांव से खरपी राज्य महामार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रहे वाहन ने दुपहिया सवार को जोरदार टक्कर मारकर कूचल दिया. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. शनिवार 28 दिसंबर को यह दुर्घटना हुई. मृतक युवक का नाम मध्यप्रदेश के भैसदेही तहसील में आनेवाला सुपाला ग्राम निवासी सायबू सोहालाल बारस्कार (36) है.
जानकारी के मुताबिक शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में खरीपी से करजगांव राज्य महामार्ग पर सुबह 8.30 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आनेवाले वाहन ने खरपी गांव की तरफ जानेवाली एमएच 27-4032 क्रमांक की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार दूर फेंके जाने से उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद संबंधित चार पहिया वाहन का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही शिरजगांव पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जख्मी युवक को अचलपुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. शिरजगांव कसबा पुलिस ने फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.