अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रक और पुलिस वाहन के बीच हुई भिडंत में दुपहिया सवार की मौत

तिवसा-मोझरी मार्ग की घटना

अमरावती /दि.15- तिवसा थाना क्षेत्र में आने वाले मोझरी मार्ग पर पुलिस वाहन और ट्रक के बीच पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना में एक दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. दुर्घटना में मृतक युवक का नाम तिवसा निवासी जीतू अलसपुरे है.
जानकारी के मुताबिक तिवसा से मोझरी मार्ग के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास एमएच-12/एसओ-2012 क्रमांक की पुलिस जीप और एक ट्रक के बीच भिडंत हो गई. इसी दौरान एमएच-27/ डीसी-3392 क्रमांक की दुपहिया भी इस दुर्घटना के चपेट में आ गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, पुलिस वाहन द्विभाजक पर चढ गया और दुपहिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दुपहिया पर सवार तिवसा निवासी जीतू अलसपुरे नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा के थानेदार प्रदीप सिरस्कर अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल पर आ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का पंचनामा किया. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.

Back to top button