अमरावतीमहाराष्ट्र

मालवाहक वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत

वरुड तहसील के वाठोडा ग्राम की घटना

वरुड /दि.29– तेज रफ्तार से दौड रहे वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. यह घटना गुरुवार 27 मार्च को सुबह 11 बजे के दौरान वरुड थाना क्षेत्र के वाठोडा में घटित हुई. दुर्घटना में मृतक का नाम टेंभूरखेडा निवासी रामाजी श्यामा पारिसे (58) है.
जानकारी के मुताबिक रामाजी पारिसे गुरुवार को सुबह दुपहिया क्रमांक एमएच-14/1633 पर सवार होकर वाठोडा जा रहे थे. बीच रास्ते में एक आरामशीन के पास तेज रफ्तार से आ रहे मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40/सीटी-6062 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में रामाजी पारिसे गंभीर रुप से घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रुग्णसेवक अभिषेक जाधव ने जख्मी को तत्काल वरुड के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. वरुड पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों वाहन कब्जे में लिये. दुर्घटना के बाद मालवाहक वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इस प्रकरण में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थानेदार अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है.

Back to top button