अमरावती/दि. 23– नेर से अमरावती की तरफ जानेवाली दुपहिया सवार को कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक का नाम नेर तहसील के लोणी ग्राम निवासी संजय हरिभाऊ कठाने (55) है.
जानकारी के मुताबिक लोणी निवासी संजय कठाने यह नेर से दुपहिया क्रमांक एमएच 27-डीके-0626 पर सवार होकर अमरावती की तरफ जा रहा था तब नांदगांव खंडेश्वर के पास स्थित शिंगणापुर चौराहे पर नागपुर की तरफ से औरंगाबाद की तरफ जा रहे कंटेनर क्रमांक एमएच 20-सीटी-4406 ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार संजय कठाने की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.