टिप्पर की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत

अमरावती/दि.12– तेज रफ्तार से दौड रहे टिप्पर ने दुपहिया सवार को उडा दिया. इस हादसे में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. शनिवार 10 मई की रात 10.30 बजे के दौरान फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मार्डी रोड के देवीनगर के पास यह दुर्घटना हुई. मृतक के युवक का नाम नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कंजरा ग्राम निवासी अमोल किसनराव घेवारे (30) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अमोल घेवारे फिलहाल अमरावती शहर के व्यंकैयापुरा में रहता था और मार्डी रोड पर स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था. शनिवार की रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था. बीच रास्ते में देवीनगर के पास टिप्पर क्रमांक एमएच-40/एन- 3425 के चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में अमोल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.