अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत

वलगांव थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि. 5– चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिडंत में एक 28 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना वलगांव थाना क्षेत्र के आष्टी-वायगांव फाटा के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम अचलपुर तहसील के आरेगांव निवासी शुभम विनोद कुसराम (28) है.
जानकारी के मुताबिक शुभम कुसराम नामक युवक अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर 2 फरवरी की रात 9.30 बजे के दौरान अचलपुर की तरफ जा रहा था. तब आष्टी-वायगांव फाटा के पास जीजी-05/आरझेड/7382 क्रमांक के चारपहिया वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, शुभम कुसराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. घटना की जानकारी मिलते ही वलगांव पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button