अमरावतीमहाराष्ट्र
दो चार पहिया की टक्कर में दुपहिया सवार घायल
वरुड/दि. 2– तहसील के सुरली के निकट भोंड पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात 9 बजे के दौरान दो चार पहिया वाहनों के बीच दुपहिया आ जाने के और दोनों कार इस दुपहिया से भिडने के कारण दुर्घटना हुई. इसमें दुपहिया पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल युवकों के नाम विक्की नेहारे (22) और राहुल चव्हारे (26) है. अज्ञात पिकअप वाहन और एमएच 49-यू-0633 क्रमांक की कार की भिडंत में एमएच 40-सीई-3489 क्रमांक की दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में दुपहिया पर सवार दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद वैद्यकीय अधिकारी डॉ. नावेद खान ने उन्हें नागपुर रेफर किया है. मामले की जांच थानेदार अवतारसिंह चव्हाण के मार्गदर्शन में वरुड पुलिस कर रही है.