अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के दो अलग-अलग ठिकानों से दुपहिया वाहन चोरी

अमरावती/दि.13– शहर के गर्ल्स हाईस्कूल चौक और वृंदावन कालोनी से दो अलग-अलग घटनाओं में दुपहिया वाहन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की हैं.

जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के नूर खानापूर में रहने वाले शुभम जामोदकर के अनुसार वे गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नेक्स्ट लेवर होटल के सामने गर्ल्स हाईस्कूल चौक में अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-27-बीएन-1302 से आए. उन्होंने वाहन पार्क किया. कुछ देर बाद वापस लौटे तो किसी ने 35 हजार की बाइक चुरा ली थी. ऐसे ही माताखिडकी चौक में रहने वाले सतीश मेसे ने राजापेठ थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह ट्रैवल्स चलाने का काम करते हैं. उन्होंने वृंदावन कालोनी नवाथे चौक पेट्रोल पंप के पास अपनी बाइक खडी की और ट्रैवल्स से चले गए. वापस लौटने पर उन्हें बाइक नहीं दिखाई दी. दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की हैं.

Back to top button