अमरावती

दुपहिया चोर धरा गया

अमरावती/दि.10- ग्रामीण एलसीबी के दल ने रविवार को वरुड थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मोटर साइकिल चोर का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आने वाले पट्टन तहसील के रोहना ग्राम निवासी राजेश पंजाबसिंग भादा (33) है. इस आरोपी ने बेनोडा थाना क्षेत्र से दो और अमरावती शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र से एक दुपहिया चोरी करने की कबूली दी है. उससे डेढ लाख रुपए मूल्य के तीनों चोरी के वाहन एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे, उपनिरीक्षक नितिन चुलपार तथा संतोष मंदाने ने जब्त किए हैं.

Back to top button