अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया वाहन चोर दबोचा

चोरी के दो वाहन किए जब्त

* राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 22- मोटर साइकिल चोरी के मामले में राजापेठ पुलिस के दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो चोरी के वाहन जब्त किए हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम बेलपुरा निवासी प्रशांत बुधराम मेश्राम (35) है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी मोटर साइकिल क्र. एमएच 19 एक्यू 5163 हर दिन की तरह अपने घर के सामने खड़ी की थी. देर रात 2 बजे के दौरान उसे घर के सामने खड़ी दुपहिया दिखाई नहीं दी. आसपास परिसर में तलाश करने पर वाहन कही दिखाई न देने पर मामले की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. तब बेलपुरा निवासी प्रशांत मेश्राम नामक युवक चोरी हुई दुपहिया रात के समय संदिग्ध अवस्था में लेकर जाते दिखाई दिया. उससे पूछताछ करने पर कोई भी कागज पत्र उसके पास नहीं थे. इस कारण आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई, तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. साथ ही एक अन्य दुपहिया चुराने की भी कबूली दी. दोनों वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. यह कार्रवाई राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर, निरीक्षक पुनित कुलट, मनीष करपे, रवि लिखितकर, पंकज खटे, विजय राऊत, गनराज राऊत, सागर भजगवरे, नीलेश पोफले के दल ने की.

Back to top button