अमरावती/दि.9 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के मामले की समांतर जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट क्रमांक 2 ने लालखडी परिसर में घुम रहे सैय्यद राशिद सैय्यद नूर (पठान चौक) को पूछताछ हेतु रुकवाया और उसके पास मौजूद हिरो स्प्लेंडर वाहन के दस्तावेजों के बारे में जानकारी मांगी. तब पता चला कि, सैय्यद राशिद के पास मौजूद वाहन चोरी का है. साथ ही इस समय सैय्यद राशिद ने अन्य 5 मोटर साइकिलें चुराने की भी कबूली दी. इसके आधार पर अपराध शाखा के पथक ने सैय्यद राशिद की निशानदेही पर सभी 6 दुपहिया वाहनों को जब्त कर लिया. जिसमें से 2 दुपहिया वाहन खोलापुरी गेट पुलिस थाना व 1 दुपहिया वाहन चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से चुराए गए थे. वहीं अन्य 3 दुपहिया वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-2 के पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई राजकिरण येवले एवं पुलिस कर्मी राजेंद्र काले, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शाह, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार व संदीप खंडारे के पथक द्बारा की गई है.