कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा दुपहिया चोर
चोरी के 4 दुपहिया वाहन भी किये गये जब्त
अमरावती/दि.6 – स्थानीय कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में विगत 27 फरवरी को हुई दुपहिया चोरी के मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस के डीबी पथक ने फारुख खान उर्फ शाहरुख शमशेर खान (30, अकबर नगर) नामक दुपहिया चोर को धर दबोचा. जिसके पास से चोरी के 4 दुपहिया वाहन भी जब्त किये गये.
जानकारी के मुताबिक विगत 27 फरवरी को जुनी बस्ती बडनेरा के इस्लामी चौक निवासी अ. रइस अ. रज्जाक अपनी काले रंग की हिरो होंडा पैशन प्रो दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीवाय-5439 को राजकमल चौक पर ऑटो गली स्थित अजीत मोबाइल नामक दुकान के सामने पार्क करते हुए किसी काम से दुकान में गये थे और जब वे थोडी देर बाद वापिस आये, तो उनका दुपहिया वाहन वहां से नदारद था. जिसे लेकर उन्होंने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पश्चात पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की और मुकबीरों से मिली जानकारी के आधार पर फारुख खान उर्फ शाहरुख को अपनी हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ के बाद उक्त दुपहिया वाहन सहित काले रंग की हिरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-29/एए-7790, काले रंग की हिरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक एमएच-29/एपी-7454 तथा काले रंग की बजाज डिस्कवर क्रमांक एमएच-31/डीडब्ल्यू-7515 ऐेसे 4 दुपहिया वाहन जब्त किये.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके व दुय्यम पुलिस निरीक्षक राजेश विल्हेकर के नेतृत्व में डीबी पथक के पीएसआई अजय जाधव, एएसआई रंगराव जाधव, पोहेकां मलिक अहमद, नापोका आशीष इंगलेकर, प्रमोद हरणे व पोकां पंकज अंभोरे द्वारा की गई.