अमरावतीमुख्य समाचार
परतवाडा में धरा गया दुपहिया चोर

अमरावती /दि.28- परतवाडा के लक्कर डिपो परिसर में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने चोरी की दुपहिया लेकर घूम रहे अक्षय मोहन उईके (26, कालीमाता नगर) को अपनी हिरासत में लिया. साथ ही उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया. अक्षय उईके ने इस वाहन को पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र से चुराया था.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचीन पवार व पुलिस कर्मचारी युवराज मानमोटे, स्वप्निल तंवर, रवींद्र वर्हाडे, सागर नाठे, शांताराम सोनोने एवं चालक सिपाही नीलेश येते के पथक द्बारा की गई.