अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया चोर धरा गया

2.15 लाख रुपए के 4 वाहन जब्त

* फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि.21– शहर के विभिन्न इलाकों से मोटर साइकिल चुराने वाले आरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस आरोपी के पास से चोरी के 4 वाहन जब्त किये गये है. जिसकी कीमत 2 लाख 15 हजार रुपए है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम धारणी तहसील के कारदार ग्राम निवासी श्याम तेजी लाल जांबेकर (30) है.
जानकारी के मुताबिक बेलपुरा निवासी सागर मनोहरराव गोडसेलवार (34) युवक ने 1 मार्च की शाम 6 बजे के दौरान एमएच 27 सीएम 6921 क्रमांक की सीबी शाहीन मोटर साइकिल राजेंद्र कालोनी के नमस्कार पान सेंटर के सामने रखी रखी और पानठेले पर गया. 10 मिनट बाद लौटा, तब उसे अपनी दुपहिया दिखाई नहीं दी. काफी तलाश करने पर भी कही पता न चलने पर मामले की शिकायत फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज करवाई. इस मामले में आरोपी की तलाश जारी की, तब मिली जानकारी के आधार पर धारणी तहसील के कारदा ग्राम निवासी श्याम जांबेकर नामक युवक को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की, तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. साथ ही राजापेठ थाना क्षेत्र से चोरी का एक वाहन और अन्य स्थानों से दो ऐसे कुल 4 वाहन चुराने की कबूली दी. पुलिस ने यह चारों वाहन जब्त कर लिये है. जिसकी कीमत 2 लाख 15 हजार रुपए बतायी जाती है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन में थानेदार नीलेश करे, निरीक्षक नीलेश गावंडे, सहायक निरीक्षक रवींद्र सहारे, उपनिरीक्षक, राहुल महाजन, जमादार सुभाष पाटिल, जवान शशिकांत गवई, सचिन बोरकर, सागर चव्हाण, जावेद पटेल के दल ने की.

Back to top button