
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – बीते सालभर में मोटरसाइकिल चोरों ने कहर बरपाने का काम किया था. वहीं इस वर्ष भी मोटरसाइकिल चोर का उत्पात शहर में बना हुआ है. नए साल में जनवरी माह के पहले हफ्ते में ही शहर से तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आयी है.
मलकापुर में रहने वाले दिनेश कोठार (32) सातुर्णा में अपने रिश्तेदारों के घर मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/एएल-2267 से पहुंचे थे. यहां से जब वे रिश्तेदारों के घर से निकले तो उनको मोटरसाइकिल गायब दिखाई दी. इसके बाद तुरंत राजापेठ पुलिस थाना जाकार शिकायत दर्ज कराई. वहीं दूसरी मोटरसाइकिल चोरी की घटना श्याम चौक नजीक अमरावती के मुख्य तहसील कार्यालय के सामने घटित हुई. नया अकोला में रहने वाले मयुरेश इंगले ग्रामपंचायत चुनाव चिन्ह लेने के लिए दुपहिया नंबर एमएच 27/बीएच-5443 सेे तहसील में आये थे. चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जब वे लौटे तो दुपहिया उन्हें गायब दिखाई दी. सिटी कोतवाली पुलिस थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. तीसरी दुपहिया चोरी की घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के जयसियाराम नगर गली नं.2 में सामने आयी. धर्मेश साहू ने अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 12/एलबी 2977 को घर के सामने पार्क कर रखा था. जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया. साहू की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.