* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 2 – दुपहिया वाहनों की चोरी कर उसकी बिक्री करनेवाले दो बदमाशो को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर चोरी की तीन दुपहिया जब्त कर एक घरफोडी का मामला भी उजागर किया है. पकडे गए आरोपी का नाम वाकी रायपुर निवासी विक्की उर्फ विक्रम नांदणे (24) और महेश कृपाप्रसाद नांदणे (22) है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 1 अगस्त को ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे को जानकारी मिली थी कि, एक व्यक्ति चोरी की हीरो डिलक्स दुपहिया की बिक्री करने के उद्देश्य से अमरावती से आसेगांव पूर्णा मार्ग पर घूम रहा है. इस जानकारी के आधार पर वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने और चालक अक्षय शेलके के दल ने इस संदिग्ध को आसेगांव पूर्णा से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने अपना नाम विक्की नांदणे बताया. उसके पास की दुपहिया के कागजपत्र बाबत पूछताछ की गई तब वाहन के कोई भी कागजपत्र न रहने की जानकारी दी. कडी पूछताछ करने पर उसने बताया कि, एमएच 27-सीएच-6327 क्रमांक की मोटर साईकिल 27 जुलाई को अमरावती के पीडीएमसी हॉस्पिटल परिसर से चुराई है. जून 2024 में भी अकोला के एक कालोनी से एक दुपहिया चुराई थी. जब उससे कडी पूछताछ की गई तब यह भी उसने बताया कि, जुलाई माह में ही अपने सगे भाई महेश नांदणे के साथ चांदुर रेलवे के एक मकान में सेंध लगाकर नकद राशि और सिलेंडर और मोर्शी से सफेद रंग की मोटर साईकिल चुराई थी. पुलिस ने दो दुपहिया सहित नकद राशि और सिलेंडर ऐसे कुल 68 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है. दोनों आरोपियों को चांदुर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.