अमरावती

तेज रफ्तार ट्रक के निचे आयी दुपहिया

सुदैव से चालक बाल-बाल बचा

  • गोपाल नगर-सुतगिरणी मार्ग की घटना

अमरावती/दि.23 – तेज रफ्तार ट्रक के पहिये में दुपहिया वाहन आ गया किंतु सुदैव से दुपहिया चालक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. गोपाल नगर-सुतगिरणी मार्ग पर कल शुक्रवार की सुबह 11.40 बजे के दौरान यह घटना हुई.
गोपाल नगर-सुतगिरणी मार्ग से एमएच 27/एक्स- 819 नंबर का ट्रक तेज रफ्तार जा रहा था. इस समय दुपहिया वाहन चालक भी इसी दिशा में जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक पास में आने से घबराया हुआ दुपहिया चालक वाहन से कुद पडा तथा दुपहिया ट्रक के पहिये में आ गई. इस कारण ट्रक चालक ने अपना वाहन रोका. घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अपराध दर्ज किया. चहल पहल वाले रास्ते पर यह घटना घटीत होने से मौके पर भारी भीड जमा हुई थी. जिससे सुतगिरणी मार्ग पर यातायात प्रभावित हुई थी.

Back to top button