लोणी टाकली जाने में वर्षों से कबाड अवस्था में पडे है दुपहिया वाहन
थानेदार खेडेकर ने संबंधितों को कागजपत्र लाकर वाहन ले जाने का किया आवाहन

अमरावती /दि.14– जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आने वाले लोणी टाकली पुलिस स्टेशन में काफी वर्षों से लावारिस अवस्था में अथवा अन्य कारणों से बरामद हुए वाहन जमा है. इन वाहनों की पोर्टल के जरिए व अन्य मार्गों से जानकारी हासिल कर मूल मालिक की तलाश की गई है. कुछ वाहन संचालक अपने वाहन आवश्यक पहचान दिखाकर ले भी गये है. लेकिन अन्य वाहन संचालकों का पता न चलने से बडी संख्या में वाहन पुलिस स्टेशन में जमा है. तीन दिन की भीतर संबंधितों को अपने वाहन ले जाने का आवाहन लोणी के थानेदार सतीशकुमार खेडेकर ने किया है.
थानेदार खेडेकर ने पुलिस स्टेशन में जमा इन वाहनां के संचालकों को तीन दिन के भीतर वाहन के कागजपत्र और अपना पहचानपत्र लेकर पुलिस स्टेशन में आने और वाहन ले जाने कहा है. तीन दिन के भीतर संबंधित वाहन संचालक पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे थे. इन वाहनों की कानूनी तौर पर नीलामी करने की जानकारी थानेदार खेडेकर ने दी है.