अमरावतीमहाराष्ट्र
दो महिलाओं ने युवती को पीटा

दर्यापुर/दि.03– दो महिलाओं की संजू यादव नामक युवक के साथ लडाई शुरू रहने के चलते युवती हंसी, इसिलिए दोनों महिलाओं ने संजू को छोडकर उस युवती को ही बीच सडक पर पीटा. दर्यापुर थाने की सीमा में यह घटना घटी. पुलिस ने दोनों महिलाओं पर अपराध दर्ज किया है. दर्यापुर शहर में बीच सडक पर महिलाओं की मारपीट से परिसर में खलबली मच गयी थी. इस संबंध में दर्यापुर पुलिस आगे की जांच कर रही है.