अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में करंट लगने से दो महिलाओं की मौत

अमरावती/ दि.1– समीपस्थ मोर्शी तहसील अंतर्गत दहीसूर गांव के एक खेत में काम कर रही दो महिलाओं की बिजली का जबर्दस्त करंट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना कल रविवार 31 दिसंबर की सुबह 10 बजे के आसपास घटित हुई. जिसके चलते पूरे गांव में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त रहा.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दहीसूर निवासी राजू मधुकर काकडे (35) ने अपने खेत में कपास व तुअर की फसल लगाई है. जिसकी सुरक्षा के लिए राजू काकडे ने खेत के चारों ओर लगाई गई सुरक्षा बार्ड में बिजली का करंट छोड रखा था. गत रोज महिला मजदूरों को कपास चुनने के लिए खेत में भेजकर राजू काकडे कीटनाशक लाने के लिए घातलाडकी गया था. इसी बीेच खेत में कपास चुनने का काम कर रही रूक्माबाई विठ्ठल नावंगे (70) को बिजली का जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर पडी. यह देखते ही खेत में काम कर रही मीराबाई फगनु परतेती (37) इसकी खबर देने के लिए गांव की ओर जाने हेतु खेत से निकली तो खेत की दूसरी मुंडेर पर उसे भी बिजली का जोरदार झटका लगा और वह भी जमीन पर गिर पडी. इसके बाद जब राजू काकडे की पत्नी सुबह 10 बजे पीने का पानी लेकर खेत में गई तो उसे सबसे पहले जमीन पर पडी रूक्माबाई दिखाई दी. जिसकी खबर उसने गांव में दी. पश्चात कुछ गांववासी मौके पर पहुंचे. तब तक रूक्माबाई की मौत हो चुकी थी. इस समय मीराबाई की तलाश करने पर वह भी दूसरी मुुंडेर मृत पायी गई. पश्चात दोनों महिलाओं के शव को उपजिला अस्पताल में लाकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया और उनके शव उनके परिजनों के हवाले किए गये. इसी बीच मोर्शी पुलिस ने खेत के चारों और लगी सुरक्षा बाड में बिजली का करंट छोडनेवाले खेत मालिक राजू काकडे के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button