अमरावती

जिले में दो महिलाओं की बिजली का करंट लगने से मौत

दर्यापुर व शेंदुरजनाघाट परिसर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – जिले में कल दोपहर बिजली का करंट लगने से दो विवाहित महिलाओं की मृत्यु होने की घटना घटीत हुई है. एक घटना दर्यापुर तहसील में तथा दूसरी घटना वरुड तहसील के शेंदुरजनाघाट में घटीत हुई है. मृत महिलाओं में दर्यापुर निवासी उषा संजय कडोले (47, शिवगीर कॉलोनी) तथा शेंदुरजनाघाट के मलकापुर परिसर की निवासी मयुरी उर्फ वैशाली खुशाल मदने (32) का समावेश है.
जानकारी के अनुसार उषा कडोले यह अपने मां की साथ रविवार को दोपहर अकोट रोड पर ड्रिम सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले मरीमाता मंदिर में गई थी. वहां मीटर के छोर के पास रहने वाले विद्युत वाहक वायर टूटी हुई स्थिति में थी. उसमें से विद्युत प्रवाह संचारित रहते समय उषा का वायर को स्पर्श होने से उसकी जगह पर ही मौत हो गई. उसके साथ रहने वाली उसकी मां भी मामुली जख्मी हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दाखिल हुए. पीएसआई नंदलाल लिंघोट, नवनाथ खेडकर मामले की जांच कर रहे है. महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी के पास छह दिन पहले ही शिकायत रजिस्टर में नोंद करने के बाद भी इस ओर दुर्लक्ष करने से कल यह घटना घटीत होने की बात निवासियों ने कही. वहीं दूसरी ओर शेंदुरजनाघाट के मलकापुर परिसर की निवासी मयुरी उर्फ वैशाली खुशाल मदने नामक महिला रविवार को दोपहर 12 बजे के दौरान घर का काम करते समय उसे घर के कुलर का जबर्दस्त करंट लगा. इस समय वह चिलाई तब सास ने वहां पहुंचकर तत्काल कुलर का वायर निकाल लिया और उसे कुलर से दूर किया. मयुरी को पहले शेंदुरजनाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और वहां से वरुड ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया. इस समय वैद्यकीय अधिकारियों ने उसे मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव रिश्तेदारों के हवाले किया गया.

 

Related Articles

Back to top button