अमरावतीमहाराष्ट्र

कार का टायर फुटने से हुई दुर्घटना में दो महिला की मौत

एमपी के पांढुर्णा तहसील के जाटलापुर गांव की घटना

* दोनों मृतक महिला वरूड की रहने वाली
अमरावती /दि 10– रामनवमी के दिन, वरुड के शुभम विष्णुपंत होले का विवाह पांढुर्णा के गजानन सातपुते की बेटी के साथ शहर के विष्णु महाराज मंगल कायार्लाय में धूमधाम से हुआ. शादी के पश्चात दूल्हे का परिवार पांढुर्णा में दुल्हन के घर हो रही कथा में शामिल होने के जा रहा था, तभी पांढुर्णा तहसील के जाटलापुर पॉवर स्टेशन के पास कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना में दूल्हे की मां और दादी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना बुधवार 9 अप्रैल को की दोपहर में हुई. मामले की जांच मध्य प्रदेश की पांढुर्णा पुलिस कर रही है. मृतक महिला का नाम वरूड शहर के मधुबन विहार परिसर निवासी स्वाति होले (55) और पार्वती महादेवराव भडके (80) है. जबकि घायलो के नाम प्रचिति आजनकर (8), हर्ष सालोडे (8), दुल्हा शुभम होले (29) और चालक हेमंत सालोडे (45) है.
जानकारी के मुताबिक रामनवमी की शहर के विष्णुपंत होले के लड़के की शादी वरुड के विष्णु महाराज मंगल कार्यालय में पांढूर्णा के गजानन सातपुरे की लड़की से हुई, इसके पश्चात बुधवार को लड़की घर सत्यनारायण कथा थी. इस कथा में शामिल होने के लिए वरुड के होले व आजनकर परिवार सहित अन्य रिश्तेदार दोपहर को अपने-अपने वाहन से पांढुर्णा के लिए निकले थे. एम. एच.49 बी 7164

क्रमांक की तेहोले, दादी कार में दूल्हे की मां स्वाति होले, पार्वती भडके, प्रचिती आजनकर, हर्ष सोलोडे, शुभम होले व चालक हेमंत सालोडे सवार थे. वरुड से नरखेड मार्ग होते हुए पांढुर्णा की तरफ जाते वक्त दोपहर को तीन बजे के दौरान मध्यप्रदेश के जाटलापुर पॉवर स्टेशन के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार का स्टेयरिंग लॉक हो जाने के कारण कार मार्ग के पास के खड्डों पलट गई, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में बैठी स्वाति होले (55) और पार्वती महादेव भडके (80) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कार में सवार प्रचिति आजनकर (8), हर्ष सालोडे (8), दूल्हा शुभम होले (29) व चालक हेमंत सालोडे (45) सभी वरूड निवासी गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल प्रचिति आजनकर और शुभम होले की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें नागपुर में उपचार के लिए भेजा गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पांढुर्णा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पांढुर्णा के जिला अस्पताल में पहुंचा दिए. गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दोनों का अंतिम संस्कार वरूड में ही किए जाने की जानकारी रिश्तेदारों ने दी है, इस हादसे की जांच पांढुर्णा पुलिस कर रही है

Back to top button