तेज दुपहिया ऑटो रिक्शा से भीडी, दो महिला घायल
भातकुली के रेस्ट हाउस के सामने की घटना
अमरावती /दि. 7- तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया ऑटो रिक्शा के साथ पीछे से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो महिला घायल हो गई. यह घटना 3 जनवरी की शाम भातकुली थाना क्षेत्र के रेस्ट हाउस के सामने सडक पर हुई. ऑटो चालक शेख रफीक शेख हुसैन (55) की शिकायत पर भातकुली पुलिस ने दुपहिया चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शेख रफीक यह ऑटो नंबर एमएच 31-सीवी-6436 में यात्री लेकर भातकुली से अमरावती जा रहा था. रेस्ट हाउस के सामने शेख रफीक एक मोबाइल दुकान में पैसे देने के लिए गया उस समय भातकुली की तरफ से आनेवाली दुपहिया ने ऑटो रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण ऑटो में बैठी दो महिलाएं घायल हो गई. माया नाईक नामक महिला के सिर पर गहरी चोटे आ गई. जबकि वैशाली नामक महिला मामूली घायल हुई. इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा का नुकसान हुआ. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ने भातकुली थाने में शिकायत दर्ज की.