अमरावती

दो महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट

अलीशाह संस्था का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/८ – स्थानीय अलीशाह संस्था व्दारा हाल ही में अंध विद्यालय में ज्ञान विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. वी.एस. सोईतकर की दान राशि से दो महिलाओं को सिलार्ई मशीन प्रदान की गई. इसी तरह अब तक अलीशाह संस्था व्दारा एक दर्जन के करीब सिलाई मशीन प्रदान की है.
प्राचार्य वी.एस. सोईतकर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उनके परिजन, डॉ.गोविंद कासट, भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन गांग,अंध विद्यालय के प्राचार्य नवनाथ इंगोले,मातोश्री कमलताई गवई, अलीशाह संस्था की अध्यक्षा नर्गिस अली, सार्थन ग्रुप की अध्यक्षा शीला डोंगरे उपस्थित थे. कार्यक्रम में धनंजय गुलदेकर,राजू डांगे,सविता धांडे, उषा प्रधान, प्रवीण रुद्रकार, प्राचार्य डॉ.सुभाष गवई, वंदना गायनर, डॉ. सुधाकर काळमेघ, विजय सदार, हरिभाऊ बाहेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button