एक दूसरे के खिलाफ झगडे में दो महिलाओं का विनयभंग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – एक ही मोहल्ले के दो परिवार में एक दूसरे के खिलाफ झगडे में दो महिलाओं का विनयभंग किये जाने की घटना खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत सागर नगर में बुधवार को घटीत हुई. एक दूसरे के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है.
महिला की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद शाकीर अब्दुल सलीम (19), अब्दुल अहमद अब्दुल समर, मुन्ना समद और तीन महिलाएं (32, सभी सागर नगर) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपी मोहम्मद ने शिकायतकर्ता महिला के घर की तलाशी लेने से आरोपी ने अन्य पुरुषों को बुलाकर महिला के कपडे फाडने की शिकायत पर महिला आरोपी ने भी मारपीट करने की शिकायत दर्ज की है. दूसरे महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी शेख आजीम शेख अलीम (22), शेख मोबीन शेख अलीम (20), शेख इरशाद मोहम्मद खान (20, सभी सागर नगर) व एक महिला यह आरोपी का नाम है.