अमरावतीमहाराष्ट्र
खेलो इंडिया मास्टर्स प्रतियोगिता में एचवीपीएम के दो पहलवानों को सिल्वर मेडल
दिल्ली में संपन्न हुई यह राष्ट्रीय स्पर्धा

अमरावती /दि.17– हाल ही में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया मास्टर्स राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के खिलाड़ी समीर देशमुख और शेख जाबिर पहलवान ने सिल्वर पदक प्राप्त कर अमरावती शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया. दोनों खिलाडियों की इस सफलता पर मरकज़ यूवा बहुउदेशिय सेवा संस्था की ओर से दोनों पहलवान का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हबीब हुसैन, उपाध्यक्ष ज़फर खान, अतीक मो, सैयद वकील, मो राजिक, मो साजिद, मालन भाई, आकीब खान उपस्थित थे.