तत्काल इलाज से बचायी गयी दो वर्षीय बच्चे की जान
राज्यमंत्री बच्चु कडू के प्रयास से निशुल्क हुआ 32 लाख रूपयों का ऑपरेशन
अमरावती / प्रतिनिधि दि.4 – जिले के अडगांव बु. निवासी योगेश परिमल के दो वर्षीय बेटे सात्वीक परिमल पर एक जटिल ऑपरेशन करने हेतु 30 से 32 लाख रूपयों का खर्च होना था. जिसे लेकर बेहद साधारण परिस्थितिवाले परिमल परिवार में चिंता की लहर थी. इस बात से वाकीफ होने के बाद राज्यमंत्री बच्चु कडू ने प्रहार रूग्णकल्याण समिती के माध्यम से इस बच्चे का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया. जिससे इस बच्चे की जान बचायी जा सकी. राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा किये गये प्रयासों के चलते मुंबई में प्रताप तायडे ने परिमल परिवार के रहने की व्यवस्था की. और वहां के एचआरसीसी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में महज एक दिन के भीतर इस बच्चे का इलाज शुरू हुआ. ऑपरेशन के बाद सात्वीक का स्वास्थ्य बेहतरीन बताया जा रहा है. साथ ही इलाज के लिए आया 32 लाख से अधिक रूपयों का खर्च प्रहार रूग्णकल्याण समिती द्वारा दिया गया. इस सहायता की वजह से बेहद गरीब रहनेवाले परिमल दम्पत्ति के चेहरे पर खुशी की लहर है और आज उनका बच्चा हंसते-खेलते हुए अपने परिवार में है.