दो वर्ष बाद धूमधाम से मनेगी श्रीराम नवमी
10 अप्रैल को निकाली जायेगी भव्य-दिव्य शोभायात्रा
* कई संत-महंतों सहित गणमान्यों की रहेगी उपस्थिति
अमरावती/दि.8– प्रति वर्ष श्रीराम नवमी के अवसर पर अमरावती में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की अगुआई में धर्मशील नागरिकों द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्रजी की भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. किंतु कोविड संक्रमण की वजह से उपजे हालात के चलते विगत दो वर्षों से ऐसा कोई आयोजन नहीं हो पाया. किंतु अब कोविड संक्रमण का असर व प्रभाव काफी हद तक खत्म हो चुका है तथा सरकार व प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. ऐसे में दो वर्ष के अंतराल पश्चात आगामी रविवार 10 अप्रैल को श्रीराम नवमी पर्व के उपलक्ष्य में भव्य-दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसे सफल बनाने हेतु युध्दस्तर पर तैयारियां की जा रही है.
आगामी रविवार 10 अप्रैल को स्थानीय बालाजी प्लॉट परिसर स्थित संत शिरोमणि सीतारामबाबा मंदिर प्रांगण में सायं. 4.30 बजे श्रीराम पूजन व आरती का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर अभियंता संजय थोरात व पत्रकार गोपाल हरणे सपत्निक हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर अंजनगांव सूर्जी स्थित श्री देवनाथ पीठ के पीठाधीश्वर परमपूज्य आचार्य स्वामी जीतेंद्रनाथ महाराज, शिवधारा आश्रम के पपू डॉ. संतोषकुमार, महानुभाव आश्रम (राजापेठ) के पपू महंत मोहनबाबा कारंजेकर, ब्रह्मलिन संत अच्युत महाराज के शिष्य पपू सचिनदेव महाराज, सीतारामदास बाबा संस्थान के महामंडेलश्वर पपू महंत मनमोहनदास महाराज तथा महामंडेलश्वर पपू महंत मदनमोहनदास महात्यागी महाराज द्वारा आशिर्वचन दिये जायेंगे. इस समय विशेष आमंत्रित के रूप में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिले की सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, पूर्व पालकमंत्री डॉ. अनिल बोंडे, जगदीश गुप्ता व डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर चेतन गावंडे व पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, जिलाधीश पवनीत कौर, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार विलास मराठे तथा उद्योजक व समाजसेवी अशोक बसेरिया उपस्थित रहेंगे.
श्रीराम पूजन व आरती पश्चात सायं. 5.30 बजे श्रीराम नवमी शोभायात्रा का प्रारंभ होगा, जो बालाजी प्लॉट परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए गुजरेगी. इस शोभायात्रा में एक से बढकर एक धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियां शामिल की जायेगी और शोभायात्रा का मुख्य आकर्षक रामरथ होगा. साथ ही इस शोभायात्रा में ढोल-ताशे व संदल पथक सहित सुसज्जित बघ्घियां व घोडे शामिल किये जायेंगे और महापुरूषों की प्रतिमाओं के साथ-साथ सजीव झांकियां भी साकार की जायेंगी. इस शोभायात्रा के दौरान झांकि स्पर्धा का भी आयोजन किया जायेगा और आकर्षक झांकियों को प्रथम पांच पुरस्कार देने के साथ-साथ प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जायेंगे. नगरभ्रमण करने के उपरांत रात 10 बजे इस शोभायात्रा का पूरे विधि-विधानपूर्वक समापन किया जायेगा.
* श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिती का हुआ गठन
– एड. प्रशांत देशपांडे अध्यक्ष, नितीन कदम स्वागताध्यक्ष व डॉ. प्रफुल्ल कडू कार्याध्यक्ष नियुक्त
दो वर्ष उपरांत बडी धूमधाम के साथ आयोजीत होने जा रही श्रीराम नवमी शोभायात्रा के आयोजन हेतु श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिती-2022 का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष के तौर पर शहर के ख्यातनाम विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे की नियुक्ति की गई है. साथ ही इस समिती में शहर के ख्यातनाम उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम को स्वागताध्यक्ष तथा शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू को कार्याध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर उद्योजक रोहित राठी, अजय मालोदे (योगीराज बिल्डर), एड. डॉ. नमिता तिवारी व संजय चौधरी (सोहित सेल्स), सचिव पद पर विहिंप के जिला प्रमुख अनिल साहू, सहसचिव पद पर सुधीर बोपुलकर व कन्हैय्या मित्तल, कोषाध्यक्ष पद पर इंजी. दिगंबर लुंगारे, सहकोषाध्यक्ष पद पर शरद अग्रवाल, संयोजक पद पर त्रिदेव डेंडवाल व सेजल अग्रवाल, सहसंयोजक पद पर सिध्दु सोलंकी व कर्ण धोटे, अधिवक्ता प्रमुख पद पर एड. प्रतिक पाटील व एड. चिराग नवलानी की नियुक्ति की गई है. साथ ही इस समिती में मुख्य संरक्षक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल खत्री, एड. आर. बी. अटल, लप्पीसेठ जाजोदिया व डॉ. नितीन धांडे का चयन किया गया है. साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु झांकी समिती, सुरक्षा समिती, पूजा समिती, झांकी निरीक्षण समिती, प्रचार समिती, रामरथ सजावट समिती, कार्यालयीन संपर्क समिती, मार्गदर्शन समिती, मातृशक्ति समिती व दुर्गावाहिनी समिती का गठन करते हुए समिती पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन किया गया है. इसके साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अहोरात्र महत प्रयास कर रहे है.