जिले में दो युवा किसानों की आत्महत्या

ब्राह्मणवाडा भगत और सातेगांव की घटना

अमरावती/दि.13– जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव तथा नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाडा भगत ग्राम के युवा किसानों ने फसलों की बर्बादी और कर्ज में डूबे रहते परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान के नाम ब्राह्मणवाडा भगत निवासी नीलेश चंद्रभान गायकवाड (37) और सातेगांव निवासी आशीष रघुनाथराव बारेवार (34) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाडा भगत ग्राम निवासी युवा किसान नीलेश गायकवाड ने फसलों की बर्बादी व कर्ज में डूबे रहते परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस युवा किसान के पास 8 एकड खेती है. उसमें से 4 एकड खेती कर वह अपने परिवार का पेट भर रहा था. लेकिन निसर्ग के प्रकोप के कारण और फसलों को भाव न रहने से हमेशा चिंताग्रस्त रहता था. लगातार फसलों की बर्बादी और कर्ज में डूबे रहते परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस युवा किसान के पीछे पत्नी, 5 साल का बेटा, 3 साल की बेटी का भरापूरा परिवार है. उस पर 3 लाख 50 हजार रुपए कर्ज है. इसी तरह की दूसरी घटना अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव में घटित हुई. अल्पभूधारक अविवाहित किसान आशीष बारेवार ने सातेगांव से चिंचोली मार्ग पर खेत शिवार में नीम के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लगातार निसर्ग के प्रकोप और कर्जों तले डूबे रहते परेशान होकर उसने आत्महत्या की, ऐसी प्राथमिक जानकारी है. रघुनाथ बारेवार के बेटे आशीष बारेवार नामक अल्पभूधारक किसान ने फसलों की बर्बादी, परिवार की दयनीय अवस्था और बैंक के कर्ज से परेशान होकर यह घातक कदम उठाया. माता-पिता और दो भाई के परिवार वाले आशीष के पिता दिव्यांग है. ेट्यूबवेल के लिए कर्ज और फसल कर्ज को अदा न कर पाने से आशीष परेशान हो गया था. इस प्रकरण में रहीमापुर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button