जिले के दो युवा किसानों ने लगाई फांसी
चांदूर बाजार और अंजनगांव सुर्जी तहसील की घटना

अमरावती/दि.07– जिले के चांदूर बाजार तहसील में आनेवाले फुबगांव सैदापुर और अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव में दो युवा किसानों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसानों के नाम फुबगांव निवासी रवि राजेंद्र पलसपगार (35) और सातेगांव निवासी दीपक मनोहर निर्मल (35) है.
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष चांदूर बाजार तहसील में कम-ज्यादा बारिश होने से फसलों का काफी नुकसान हुआ. ऐसे में कृषि माल को उचित दाम न मिलने से किसान आर्थिक संकट में है. महंगे बीज लाकर खेतो में बुआई की गई. लेकिन लगाया गया खर्च भी न निकलने से परिवार का पेट कैसे भरना और लिया हुआ कर्ज कैसे अदा करना इसी चिंता के चलते वृद्ध माता-पिता, पत्नी, दो बेटे और भाई का परिवार चलाने की चिंता रवि को सताने लगी थी. उसने कल 6 मार्च को तडके 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी तरह अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव निवासी दीपक मनोहर निर्मल नामक युवा किसान ने कर्ज में डूबे रहते परेशान होकर 5 मार्च को दोपहर में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दीपक के पास 12 एकड खेती है. उस पर 6 से 7 लाख रुपए का कर्ज था. अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के अलावा बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हो जाने से कर्ज कैसे अदा करना और घर कैसे चलाना इस चिंता में उसने खुदकुशी कर ली. उसके पिछे माता-पिता, बडे भाई, पत्नी और बेटा, बेटी का परिवार है. दोनों किसानों को आर्थिक सहायता करने की मांग ग्रामवासियों ने की है. पुलिस ने दोनों प्रकरण आकस्मिक घटना दर्ज की है.