अमरावतीविदर्भ

दो युवकों की नदी में डूबने से मौत

चाणकी भगवा घाट की घटना

  • अवैध तरीके से रेती उत्खनन बनी जानलेवा

वायगांव/दि.७ – नदी के किनारे अवैध तरीके से रेती का उत्खनन करते समय संतुलन बिगडने के कारण नदी के गहर पानी में गिरे दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना यशोदा नदी के चाणकी भगवा घाट पर रविवार की सुबह ७.३० बजे घटी. तुषार लांबाडे (२३) व मंगेश सोनवणे (२१, दोनों कानगांव) यह दोनों नदी में डूबकर मरने वाले युवकों का नाम है. मुख्य रास्ते से ३ किलोमीटर दूर यशोदा नदी के भगवा घाट में महसूल व पुलिस प्रशासन के आशिर्वाद से खूलेआम रेती का उत्खनन शुरु है. इस दौरान रविवार की सुबह सोनी कदम की ट्रैक्टर से रेती उत्खनन करने के लिए तुषार व मंगेश घाट पर गए थे. अवैध तरीके से रेती का उत्खनन करते समय दोनों का संतुलन बिगडने के कारण वे नदी के गहरे पानी में जा गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई. खबर मिलते ही गांववासी लाश की खोज में दौड पडे.

Related Articles

Back to top button