प्रतिनिधि/ दि.२९
अमरावती- खेत में लगी फसल पर छिडकाव करते समय दो युवकों को विषबाधा हो गई. उसमें से एक की मौत हो गई है और दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह सनसनीखेज घटना शिराला स्थित दिलीप भेंडे के खेत में घटी. जहरिली दवा होने का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. वैभव अरुणराव समरित (२१) यह कीटनाशक दवा से प्रभावित होकर मरने वाले युवक का नाम है. चेतन रमेश चव्हाण (२०) यह जहरिली दवा से प्रभावित होकर गंभीर स्थिति में इलाज ले रहे युवक का नाम है. जानकारी के अनुसार वैभव और उसका मित्र चेतन सोमवार की सुबह शिराला स्थित दिलीप भेंडे के खेत में कीटनाशक का छिडकाव करने के लिए गए थे. सुबह ८ से दोपहर १ बजे तक काम निपटाकर दोनों वापस घर लौटे. स्नान आदि से निवृत्त होकर भोजन किया, लेकिन खेत से निकलते समय दोनों की तबीयत में खराबी आने लगी. दोनों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. भोजन के पश्चात दोनों युवकों की तबीयत और अधिक बिगडने लगी. यह देखकर तत्काल उन्हें अमरावती के पारश्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान वैभव की हालत नाजूक होने के कारण कल मंगलवार की दोपहर १.३० बजे वैभव की अस्पताल मौत हो गई. जबकि चेतन की हालत नाजूक होने के कारण उसपर इलाज जारी है. इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी. इस समय वैभव के पिता अरुणराव समरित ने लगाया कि खेत में छिडकाव करते समय जहरिली दवा के कारण उनके बेटे को विषबाधा हुई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इस बारे में अरुणराव ने संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई है.