अमरावती
शहर में दो युवकों ने की आत्महत्या

अमरावती/दि.22 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत राजापेठ और खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में कल दो युवकों ने आत्महत्या की.
जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र के भटवाडी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम अंकुश श्यामराम कुलकर्णी (20, महावीर नगर) बताया गया है. अंकुश की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी घटना खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम में उजागर हुई. एक युवक ने गांधी आश्रम स्थित गुल्हाने के खेत में बने कुएं में कुदकर आत्महत्या की. पुलिस ने शिनाख्त के लिए युवक के शव को शवागार में रख दिया है. वहीं यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.