अमरावतीमुख्य समाचार

शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को पकडा

सीपी विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 10 – सीपी डॉ.आरती सिंह ने अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इसके लिए सीपी विशेष टीम को तैयार किया गया हेै. सीपी विशेष टीम आयुक्तालय क्षेत्र के थाना परिसरों में गश्त लगाते हुए अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों को पकड रही है. इसी कडी में सीपी विशेष टीम ने आज राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के सातुर्णा से गोपाल नगर मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय एक्टीवा मोपेड नंबर एमएच 27/डीबी 7043 से देसी शराब की तस्करी कर रहे प्रकाश नगर निवासी नयन बागेकर को हिरासत में लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मोपेड वाहन सहित देसी शराब की बोतलों कुल 54 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया. आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए राजापेठ पुलिस के हवाले किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में की गई. यहां के नमुना गली क्रमांक 6 में कार्रवाई कर अंबागेट निवासी प्रतिक श्रीवास को हिरासत में लिया गया. उसके पास से मोपेड वाहन नंबर एमएच 27/सीएच 8360 और देसी शराब सहित 46 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. आरोपी को अगली कार्रवाई के लिए सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई सीपी टीम के एपीआई योगेश इंगले, पुलिस कर्मी सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, जहीर शेख, रणजीत गावंडे, रोशन वर्‍हाडे, सुभाष पाटील ने की.

Related Articles

Back to top button