दो युवकों ने की आत्महत्या

कलोती नगर व मासोद की घटना

अमरावती/दि.25 – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कलोती नगर व मासोद में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मासोद में अशोक बसेरिया के खेत में चिखलदरा निवासी अर्जुन सुखदेवराव बेठेकर (26) पिछले 6 माह से खेत की रखवाली कर रहा था. उसे शराब पीने की लत थी. रविवार की रात वह शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी को भोजन बनाने को कहा. अर्जुन की पत्नी भोजन बनाने चली गईक. इस दौरान अर्जुन ने भीतर से दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगा ली.
वहीं दूसरी घटना में फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कलोती नगर न निवासी अमोल बाबाराव ठाकरे (38) को पिछले 4-5 माह से व्यापार में नुकसान होने के कारण वह शराब पीने लगा था. सोमवार की सुबह 8 बजे घर के लोगों ने देखा तब अमोल ठाकरे उसके कमरे के अंदर पंखे से लगे फांसी के फंदे पर झूल रहा था. दोनों ही मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. फिलहाल आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.

Back to top button