अमरावती

तिवसा में डेंग्यू से दो युवकों की मौत

बढते प्रकोप को लेकर नागरिकों में चिंता बढी

तिवसा/प्रतिनिधि दि.१० – तहसील में डेंग्यू का प्रकोप तेजी से बढता दिखाई दिया है. यहां मरीजों की संख्या में काफी बढोतरी हुई है. वहीं डेंग्यू जैसी बीमारी को लेकर ग्राफ बढता दिखाई दिया है. जहां बीते मंगलवार को डेंग्यू के चलते एक महिला की मौत होने का मामला उजागर हुआ है. वहीं बीते बुधवार को 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि गुरुवार को डेंग्यू के चलते 31 वर्षीय युवक की मृत्यु होने का मामला उजागर हुआ है. जिससे स्थानीय नागरिकों में चिंता का विषय बना हुआ है. नूतन सिध्दार्थ उर्फ बंडू खाकसे (22, आंबेडकर चौक, तिवसा) नामक युवक की गत बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कल गुरुवार को तिवसा के लुंबिनी नगर निवासी संदीप शरद कापसे को डेंग्यू के चलते डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल, अमरावती में इलाज के लिए दाखिल किया गया था. किंतु गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तिवसा में अब तक डेंग्यू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी डेंग्यू के बढते आतंक ने तहसील स्तर पर कहर मचाकर रखा है. वहीं नागरिकों को भी डेंग्यू को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है.

  • बडनेरा में युवती की डेंग्यू से मौत

दो दिन के बुखार के चलते एक 21 वर्षीय युवती डेंग्यू की बीमारी के चलते मृत्यु होने की घटना बडनेरा के अशोक नगर, नई बस्ती में बुधवार रात घटीत हुई. प्रियंका सतिश सहारे (21) यह मृत युवती का नाम है. दो दिन पहले प्रियंका को बुखार आया. उसे इलाज के लिए बडनेरा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. किंतु इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई. गुरुवार को बडनेरा के स्मशान भूमि में उसपर अंत्यसंस्कार किये गए. प्रियंका की मृत्यु से परिसरवासियों में डेंग्यू बीमारी के चलते भय का माहौल निर्माण हुआ है.

Related Articles

Back to top button