अमरावतीमहाराष्ट्र

अनियंत्रित बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत

मेलघाट के गिरगुटी-अंबापाटी मार्ग पर भीषण हादसा

धारणी/दि.2– मेलघाट के गिरगुटी-अंबापाटी मार्ग पर मंगलवार को अनियंत्रित बाईक की हुई दुर्घटना में दो आदिवासी युवकों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना में युवक-युवती के नाम चिखलदरा तहसील के गिरगुटी ग्राम निवासी परशुराम बाबुलाल बेलसरे (40) और प्रदीप शंकर जामुनकर (32) है. यह घटना मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत आने वाले खोंगडा व्याघ्र परिक्षेत्र के पंपानाला सर्कल में हुई.
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया चालक का संतुलन बिगडने से मोड पर पलटने से भीषण दुर्घटना हुइ. गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को समिप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंभ्रूसोंडा ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड दिया. दुर्घटनाग्रस्त हिरोहोंडा शाहीन एमएच-27/डीक्यू-3423 क्रमांक की दुपहिया मृतक के मालिकी की है. वह और उसका साथी गांव लौट रहे थे. इस दौरान चालक का संतुलन बिगड गया और गिरगुटी-अंबापाटी मार्ग पर भीषण दुर्घटना हुई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटे आ गई. रक्तस्त्राव अधिक होने से और समय पर उपचार न मिलने के कारण दोनों की बीच रास्ते में ही मृत्यु हो गई. चिखलदरा पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. पश्चात टेंभ्रूसोंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंपे. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button