
अकोला/दि.9– तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया वाहन चालक का संतुलन बिगडने से हुई दुर्घटना में वाहन चालक सहित दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों को पिंजर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करने के बाद अकोला रेफर किया गया है. जख्मियों के नाम वाशिम जिले के काजलेश्वर निवासी सूरज जीवन चक्रनारायण (18) और अकोला जिले के पाराभवानी ग्राम निवासी गणेश समेर चव्हाण (18) है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह मूर्तिजापुर से पिंजर मार्ग पर मोझरी खुर्द के मोड पर तेज रफ्तार से दौड रही मोटर साइकिल का संतुलन बिगडने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में वाहन चालक सूरज चक्रनारायण और गणेश चव्हाण गंभीर रुप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे पिंजर ग्राम निवासी गजानन कलासकार ने आपदा व्यवस्थापन फाउंडेशन के प्रमुख दीपक सदाफले को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही दीपक ने अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर दोनों जख्मी युवकों को पिंजर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद मयूर सलेदार, अमित ठाकुर, कुणाल जवके की सहायता से दोनों युवकों को अकोला रेफर किया गया. जहां उन पर उपचार जारी है.