अमरावतीमुख्य समाचार

दीपावली की शाम कुएं में डूबकर दो युवकों की मौत

धारणी-टिगर्या रोड स्थित एक खेत की घटना

* साथ में तीसरा व्यक्ति होने की चर्चा, तलाश जारी
धारणी/ दि.25 – कल दीपावली की शाम 5 बजे धारणी से दो किलोमीटर दूर टिगर्या रोड पर एक खेत में बने कुएं में दो युवकों की डूबकर मौत हो गई. नरेंद्र झारेकर नामक युवक नहाने के लिए कुएं में कुदा. परंतु पानी गहरा होने की वजह से वह डूबने लगा. यह देखकर विनोद दहिकर उसे बचाने के लिए कुएं में कुद पडा, मगर उसे तैरना नहीं आता था. जिसके चलते दोनों युवक की कुएं में डूबकर मौत हो गई. उनके साथ तीसरा व्यक्ति भी था, परंतु वह घटना से पूर्व वहां से चला गया था, ऐसी चर्चा शुरु है. इस बात को देखते हुए पुलिस उस तीसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है.
नरेंद्र दीपक झारेकर (21), विनोद दहिकर (30, दोनों डाबर मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 7, धारणी) यह कुएं में डूबकर मरने वाले दोनों युवकों का नाम है. नरेंद्र किसी महाविद्यालय में पढता था. वहीं विनोद दहिकर एक होटल में वेटर का काम करता था. धारणी से टिगर्या रोड पर शहर से दो किलोमीटर दूर राजेंद्र मोहनसिंग पटेल का खेत है. खेत में रोड से लगकर एक बडा कुआ है. नरेंद्र झारेकर व विनोद दहिकर दोनों उस कुएं के पास गए. इस दोैरान नरेंद्र का कुएं में तैरने का मन हुआ. उसने उसके कपडे उपर ही कुएं के बाहर उतारकर रखे और कुएं में कुद गया. परंतु 25 फीट से ज्यादा गहरा पानी कुएं में था. पानी का अनुमान न होने के कारण वह पानी में डूबने लगा. यह देखकर घबराये विनोद दहिकर ने भी कुएं में छलांग लगाकर नरेंद्र को बचाने का प्रयास किया. परंतु विनोद को तैरते नहीं आता था. जिसके चलते वह भी नरेंद्र के साथ कुएं में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों की लाश कुएं से निकाली. घटनास्थल का पंचनामा कर पुलिस ने विधायक राजकुमार पटेल की एम्बुलेंस है. दोनों की लाश धारणी के उपजिला अस्पताल रवाना की. खबर यह भी है कि, दोनों के साथ कोई तीसरा व्यक्ति भी मौके पर उपस्थित था. उस तीसरे व्यक्ति ने जमकर शराब पी रखी थी, उस घटना से कुछ देर पहले ही वहां से चला गया था, ऐसी चर्चा रहने के कारण पुलिस अब उस तीसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है. घटना स्थल पर पीएसआई महापुरे, काँस्टेबल अमरलाल कास्देकर, कृष्णा जामुनकर, जगत तेलगोटे का दल पहुंचा था.

Related Articles

Back to top button