अमरावती

पूर्णा नदी में डूबकर दो युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के भैसदेही के लालघाटी की दुर्घटना

* अमरावती के अशोक नगर व भीमशक्ति नगर से 30 सैलानी गए थे घुमने
अमरावती/ दि.14- मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के भैसदेही स्थित गौमुख कुंड पर अमरावती शहर के 30 सैलानी घुमने गए थे. इसमें से दो युवकों की कुंड में डूबने के कारण मौत हो गई. अमरावती के अशोक नगर और न्यू भीमशक्ति नगर निवासी दोनों युवक शहर के विभिन्न इलाकों के परिचित लोगों के साथ घुमने गए थे. इसमें कुछ महिलाओं का भी समावेश है.
निखिल अजाबराव सिरसाट (22, अशोक नगर) और निलेश भास्करराव गवई (25, न्यु भीमशक्ति नगर) यह पूर्णा नदी के डोह में डूबकर मरने वाले दोनों युवकों का नाम हैं. मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर परिसर की कुछ महिलाएं व पुरुष ने एक मिनी बस किराये से ली. परतवाडा के करीब लालघाटी स्थित गुणवंत महाराज देवस्थान में दर्शन के लिए गए थे. वहां से मध्यप्रदेश बैतुल जिले के भैसदेही तहसील स्थित लालघाट गौमुख कुंड पर घुमने के लिए गए. इस समय निखिल और निलेश डोह में तैरने के लिए गए, परंतु पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण दोनों पानी में डूब गए. काफी देर तक वे बाहर नहीं निकले, पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. काफी मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम की सहायता से निखिल और निलेश की लाश बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भैसदेही ग्रामीण अस्पताल रवाना की. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार निखिल को तैरना नहीं आता था, वह शौकीया तौर पर पानी में नहाने के लिए उतरा था. मगर पानी का अनुमान न होने के कारण निखिल डूबने लगा. यह देखकर निलेश उसके दोस्त को बचाने के लिए गया, लेकिन वह भी डूब गया. बताया जाता है कि, निखिल को जब पानी से बाहर निकाला गया तब उसकी सासे चल रही थी, परंतु उस समय मिनी बस चालक उपस्थित नहीं था. इसी कारण तत्काल स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पायी, अगर चालक उपस्थित रहता तो, शायद उसकी जान बच सकती थी और यह एक ऐसा क्षेत्र हेै जहां मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं करता, जिससे किसी से सहायता भी नहीं मांगी जा सकती. फिलहाल इस मामले की तहकीकात भैसदेही के थानेदार तरन्नुम खान कर रहे है.

 

Related Articles

Back to top button