युवती के साथ दो युवकों ने की छेडछाड व गालीगलौज

अमरावती/दि.12– छत पर खडी युवती को पहले तो दो युवकों हाथ से कुछ इशारा किया और जब उक्त युवती ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया, तो दोनों युवकों ने उसके साथ अश्लील गालीगलौज की. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर वलगांव पुलिस ने विक्की डोंगरे व सचिन गुंफेकर नामक दो युवकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक वलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती अपने घर की छत पर कुछ काम कर रही थी, तभी पडोस में रहने वाले विक्की डोंगरे व सचिन गुंफेकर भी अपने घर की छत पर खडे थे और उक्त युवती की ओर देखकर हाथ से कुछ इशारे कर रहे थे. जिसकी ओर उस युवती ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे चिढकर दोनों ने उसे अश्लील गालीयां देनी शुरु की. जिससे घबराकर उक्त युवती छत से नीचे आ गई और उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी देने के साथ ही इसकी शिकायत वलगांव पुलिस थाने जाकर दर्ज कराई.