अमरावती

दर्यापुर तहसील के दो युवक नदी में डूबे

दोनों युवकों के शव हुए बरामद

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.२९ – तहसील के नरदोडा गांव से होकर बहनेवाली चंद्रभागा नदी में प्रथमेश विजय काले नामक १८ वर्षीय युवक तथा उपराई से होकर बहनेवाली पूर्णा नदी में अमन विद्याधर खंडारे नामक १७ वर्षीय युवक नदी में नहाने व तैरने के चक्कर में डूब गये. जिसमें से अमन खंडारे का शव मार्कंडा के पास सोनारखेड गांव स्थित नदी किनारे से बरामद हुआ. वहीं चंद्रभागा नदी में डूबे प्रथमेश काले की जिला आपदा राहत व बचाव दल द्वारा खोज कर निकाला गया. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नरदोडा गांव निवासी प्रथमेश काले शनिवार की सुबह ९ बजे के दरम्यान अपने घर से बाहर निकला. उस समय उसे पता चला कि, उसके सभी दोस्त नदी पर नहाने के लिए गये है. जिसके चलते वह भी नदी पर नहाने और तैरने के लिए पहुंचा. जिसके बाद वह घर जाने निकला भी था, लेकिन अचानक वह दूबारा नदी में नहाने के लिए उतरा और इस बार नदी के जलपात्र की गहरायी का अंदाजा नहीं आने की वजह से उसका पांव फिसल गया और वह डूबने लगा. इस समय आसपास मौजूद युवकों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन डोह काफी बडा व गहरा रहने की वजह से तमाम प्रयास विफल रहे. पश्चात कुछ लोगों ने तुरंत गांव की ओर दौड लगाते हुए प्रथमेश के नदी में डूब जाने की जानकारी दी और गांव में रहनेवाले कुशल तैराकों व गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर प्रथमेश को ढूंढने का प्रयास किया. साथ ही इस घटना की जानकारी तहसील प्रशासन सहित जिला आपत्ति व्यवस्थापन के खोज व बचाव पथक को दी गई. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी प्रथमेश का कही पता नहीं चल पाया. जिसका शव २९ सितंबर को सुबह ६ बजे नरदोडा गांव से करीब ४ किलोमीटर की दूरी पर स्थित माहुली धांडे गांव तक खोज अभियान चलाया गया. जिसके बाद अपरान्ह १२ बजे प्रथमेश काले का शव बरामद हो पाया. वहीं दूसरी ओर उपराई गांव निवासी अमन विद्याधर खंडारे भी अपने कुछ दोस्तों के साथ सोमवार की सुबह नहाने और तैरने के लिए पूर्णा नदी पर गया था और नहाते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया. पश्चात उसका शव मार्कंडा के पास सोनारखेड गांव से सटे नदी किनारे बरामद हुआ. इस तरह से दर्यापुर तहसील में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों को नदी में नहाना व तैरना काफी महंगा पडा है. जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गयी है.

Related Articles

Back to top button