अमरावती

विधायक वानखडे की सजगता से बची दो युवकों की जान

नागपुर हाईवे पर दो दुपहिया वाहनों की हुई थी भिडंत

अमरावती/दि.6- समीपस्थ नागपुर हाईवे पर बिजीलैंड के पास दो दुपहिया वाहनों की आमने सामने जोरदार भिडंत हुई. जिसके चलते दोनो दुपहिया सवार युवक गंभीर रुप से घायल होकर रास्ते पर गिर पडे और मदद के लिए गुहार लगाने लगे. इसी समय दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे किसी काम से यहीं से होकर मोर्शी की तरफ जा रहे थे. उन्हें जैसे ही रास्ते पर हुए हादसे और दो युवकों के घायल पडे होने की जानकारी मिली तो, उन्होंने तत्काल अपना वाहन रुकवाया और दोनो घायल युवकों को खुद उठाकर एम्बुलेंस उपलब्ध करवाते हुए इर्विन अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया. इस समय विधायक वानखडे के साथ बालासाहब हिंगणीकर, गिरीश कराले व संजय बेलोकार आदि उपस्थित थे.

Back to top button