
धारणी/दि 7- धारणी तहसील के हरिसाल ग्राम में रामनवमी की शोभायात्रा में आए चिखली के दो युवकों की बेदम पीटाई की गई. खून से सने दोनों युवकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. दोनों युवकों के सिर पर प्रत्येकी चार टाके लगाए गए, ऐसी जानकारी वैद्यकिय सूत्रों द्वारा दी गई.
जानकारी के मुताबिक हरिसाल ग्राम की श्रीरामनवमी की शोभायात्रा तहसील में प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण परिसर के लोग बडी संख्या में आते है. चिखली ग्राम के दोनों युवक भी शोबायात्रा में शामिल होने के लिए आए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, ऐसी संभावना थानेदार अशोक जाधव ने व्यक्त की. गांव में बलई और गवलन समाज के बीच यह घटना होने की जानकारी है. लेकिन दोनों ही जख्मियों का नाम पता नही चल पाया है. थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर शोभायात्रा जल्द समाप्त कर दी गई.