अमरावतीमहाराष्ट्र

बाईक चुराकर कबाड में बेचनेवाले दो युवक धरे गए

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.26– चार दिन पूर्व चपरासीपुरा के पास की देशी शराब दुकान के पास खडी मोटर साईकिल चुराकर उसके स्पेअर पार्टस् कबाड में बेचने की तैयारी में रहे दो युवको को फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए आरोपियों के नाम राहुलनगर निवासी वैभव अजय बनसोड (25) और दिपेश मुकेश समुद्रे (21) है.
जानकारी के मुताबिक वडाली नाका के गुरुकृपा कालोनी निवासी गजानन रमेश सोलंके (36) ने सोमवार 24 जून को फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक वह 21 जून की शाम 7 बजे के दौरान अपनी पल्सर मोटर साईकिल एमएच 27-बीके-6763 से जा रहा था तब चपरासीपुरा में पेट्रोल समाप्त होने से देशी दारु के सामने उसने अपनी दुपहिया खडी कर दी. कुछ समय बाद वापस लौटा तब उसे अपनी दुपहिया दिखाई नहीं दी. उसने परिसर में काफी खोजबीन की लेकिन दुपहिया दिखाई न देने पर फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. तब जांच के दौरान डीबी स्क्वॉड के जवानो को जानकारी मिली की आशियाना पुलिस क्लब के पास के चौक में दो युवक एक गैरेज पर बजाज कंपनी की पल्सर मोटर साईकिल को पूरी तरह तोडकर भंगार विक्रेता को बेचने की तैयारी में है. तब पुलिस के दल ने तत्काल वहां पहुंचकर दोनों युवको को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की तब उन्होंने शुरुआत में टालमटोल जवाब दिए. लेकिन पश्चात चपराशीपुरा के देशी शराब दुकान से दुपहिया चोरी कबूली दी. पुलिस ने 60 हजार रुपए मूल्य के मोटर साईकिल के वह स्पेअर पार्टस् जब्त कर आरोपी वैभव बनसोड, और दिपेश समुद्रे को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई डीबी स्क्वॉड के जमादार योगेश श्रीवास, जवान हरीश चौधरी, हरीश बुंदेले, धनराज ठाकुर, सतीश सावरकर, सतीश पराले के दल ने की.

Related Articles

Back to top button