अमरावती

बाइक, मोटरपंप, केबल चुराने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढे

गिरफ्तार आरोपियों से 3.93 लाख का माल जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/ दि.17 – ग्रामीण क्षेत्र में बढती दुपहिया, कृषि साहित्य और केबल चोरी के मामले में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने चांदुर बाजार और अचलपुर तहसील के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख 93 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम चांदुर बाजार तहसील के पाला ग्राम निवासी हेमराज गुलाबराव राजने (35) और अचलपुर तहसील के परसापुर ग्राम निवासी रामविलास उर्फ बिल्ला रामदयाल बारस्कर (35) है. बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में दिनोंदिन बढती दुपहिया वाहन चोरी, कृषि साहित्य और केबल चोरी की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस के दल ने आरोपियों की तलाश शुरू कर की तब जानकारी मिली कि पाला ग्राम निवासी हेमराज राजने यह चोरी की मोटर साइकिल लेकर घुम रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने हेमराज को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने अपने साथी रामविलास बारस्कर द्वारा यह दुपहिया मल्हारा गांव से चुराई रहने की जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि इस वाहन के चक्के, शॉकअप शीट, पेट्रोल टंकी, इंजन और अन्य साहित्य उसके घर पर है और वाहन का चेचिस शिरजगांव निवासी मुकुंद खां ख्वाजा खां कुरेशी की कबाड दुकान में बेचा है. इस आरोपी से अधिक पूछताछ करने पर उसने अमरावती शहर से भी दुपहिया चुराने की कबूली दी. साथ ही निंबारी गांव के एक मकान के ताले तोडकर नकद 5500 रुपए, धामणगांव गढी, सावली धतुरा ग्राम से मोटर पंप और केबल चुराने की जानकारी दी. इश आधार पर पुलिस ने परसापुर ग्राम निवासी रामविलास बारस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से अमरावती शहर के दो मोटर साइकिल चोरी और ग्रामीण क्षेत्र के पांच मामले उजागर कुल 3 लाख 93 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया है. दोनों आरोपियों को परतवाडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक रामेश्वर धोंगडे, जवान दीपक उईके, युवराज मानमोठे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, रवींद्र वर्‍हाडे और संदीप नेहारे ने की. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से ग्रामीण क्षेत्र के और भी मामले उजागर होने की संभावना जताई गई है. मामले की जांच परतवाडा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button